जमशेदपुर, 30 अप्रैल। शहर के प्रतिष्ठित बेल्डीह चर्च स्कूल में बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) के लिए पहुंचे कई अभिभावकों को स्कूल प्रशासन द्वारा समय पर आने के बावजूद अंदर नहीं जाने दिया गया। इसको लेकर स्कूल गेट पर तीखा विरोध और हंगामा देखा गया।
समय पर पहुंचने के बावजूद बंद मिला स्कूल गेट, अभिभावक हुए नाराज
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने पहले ही पेरेंट्स टीचर मीटिंग की सूचना मैसेज और वेबसाइट के माध्यम से दे दी थी। मीटिंग दो स्लॉट में निर्धारित थी—पहला स्लॉट सुबह 8:30 बजे और दूसरा स्लॉट 10:00 बजे। कई अभिभावकों ने दावा किया कि वे 8:31 या 8:40 बजे तक स्कूल पहुंच गए थे, लेकिन गेट पर उन्हें रोक दिया गया और बताया गया कि अगली मीटिंग में ही उन्हें प्रवेश मिलेगा।

एक अभिभावक ने कहा, “मैं परसूडीह से यहां आया हूं। क्या अब मैं 10:00 बजे तक इंतजार करूं और फिर मीटिंग करके वापस जाऊं? यह समय और संसाधनों की बर्बादी है।” वहीं एक अन्य अभिभावक ने बताया कि उन्हें ऑफिस जाना था और यह अनावश्यक इंतजार उनकी दिनचर्या को बिगाड़ रहा है।
स्कूल प्रशासन का पक्ष: समय का पालन आवश्यक, व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता
स्कूल की वाइस प्रिंसिपल एसए मोहंती ने बताया कि सभी अभिभावकों को मीटिंग की समयावधि पहले ही स्पष्ट कर दी गई थी। “8:30 बजे तक जो पेरेंट्स पहुंचे थे, उन्हें अंदर जाने दिया गया और उनके साथ मीटिंग भी संपन्न हुई। लेकिन 8:31 बजे के बाद आने वाले पेरेंट्स को अगर उसी स्लॉट में प्रवेश दिया जाता तो मीटिंग में बाधा उत्पन्न होती, इसलिए उन्हें 10:00 बजे के स्लॉट में आने को कहा गया।”

उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल को सुनिश्चित करना होता है कि मीटिंग सुव्यवस्थित ढंग से चले और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
स्टाफ ने मौके पर पहुंच संभाला मामला
हंगामे की सूचना मिलते ही स्कूल के अन्य कर्मचारी गेट पर पहुंचे और अभिभावकों को शांत करने का प्रयास किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन कई अभिभावक स्कूल के इस रवैये से अब भी असंतुष्ट नजर आए।
