बालू तस्करी पर रोक व सस्ते दाम पर बालू उपलब्ध कराने की मांग को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से की मुलाकात





जमशेदपुर, 30 अप्रैल। प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना एवं निजी आवास निर्माण हेतु गरीबों को सस्ते दर पर बालू उपलब्ध कराने तथा अवैध बालू उत्खनन व तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से उनके कार्यालय में मिला।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और जिले में बालू संकट से उत्पन्न समस्याओं पर गंभीर चिंता जताई।

पीएम आवास योजनाएं बाधित, गरीबों को बालू नहीं मिल रहा – भाजपा

भाजपा नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना पीएम आवास व राज्य सरकार की अबुआ आवास योजना की रफ्तार बालू की अनुपलब्धता के कारण थम सी गई है। गांव के गरीब किसान जब निजी उपयोग के लिए सुवर्णरेखा नदी से बालू लाते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। वहीं दूसरी ओर, रात के अंधेरे में हाईवा और डंपर से बड़े पैमाने पर बालू तस्करी हो रही है, जिस पर प्रशासन मौन है।

नेताओं ने अवैध बालू उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने तथा पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की मांग की।

झामुमो नेताओं के संरक्षण में फल-फूल रहा है बालू का अवैध कारोबार : गोस्वामी

डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने उपायुक्त से मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की लूट जारी है। झामुमो नेताओं के संरक्षण में बहरागोड़ा क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन व भंडारण हो रहा है। खनन विभाग ने एक नेता पर दो बार मुकदमा भी दायर किया, जिसकी चर्चा विधानसभा के बजट सत्र में भी हुई, पर अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार की नीयत स्पष्ट नहीं है और वह अवैध कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर उदासीन बनी हुई है।

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र घोटाले की जांच की मांग, बांग्लादेशी घुसपैठ की आशंका

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त का ध्यान चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत में फर्जी जन्म प्रमाणपत्रों के मामले की ओर भी दिलाया। नेताओं ने बताया कि जमशेदपुर के 106 लोगों ने इस पंचायत से फर्जी प्रमाणपत्र हासिल किए हैं, जिनमें बांग्लादेशी घुसपैठियों की भी आशंका जताई जा रही है।

भाजपा ने 2024 में जारी सभी जन्म प्रमाणपत्रों की गहन जांच और दोषियों के विरुद्ध जालसाजी व दस्तावेज छेड़छाड़ के आरोप में कानूनी कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में ये नेता थे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, जितेंद्र राय, पप्पु सिंह, विजय तिवारी, लखन मार्डी, सत्या तिवारी, राजीव महापात्र, अनुप दास एवं उज्ज्वल सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

विधायक निधि से स्वीकृत पांच विकास योजनाओं का शिलान्यास, क्षेत्र को मिलेगा नया आयाम : पूर्णिमा साहू
सीतारामडेरा और साकची पूर्वी मंडल में हुए शिलान्यास कार्यक्रम, स्थानीय जनता में उत्साह का माहौल

विधायक निधि से स्वीकृत पांच विकास योजनाओं का शिलान्यास, क्षेत्र को मिलेगा नया आयाम : पूर्णिमा साहू
सीतारामडेरा और साकची पूर्वी मंडल में हुए शिलान्यास कार्यक्रम, स्थानीय जनता में उत्साह का माहौल