📍 जमशेदपुर, बालिगुमा (08 जुलाई 2025):
बालिगुमा गाँव के डाहेर टोला (धोरा बस्ती) में सामाजिक सुधार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए 29 जून को ग्रामसभा में सर्वसम्मति से गाँव में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। इस प्रस्ताव की अध्यक्षता श्री रंजीत धोरा ने की, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
ग्रामसभा में गाँव में फैल रहे नशाखोरी के दुष्परिणामों पर चिंता व्यक्त की गई और समाज में शांति, सुरक्षा एवं महिलाओं-बच्चों की भलाई के लिए ठोस पहल की गई।
गाँव में संचालित कुल 7 महुआ शराब की दुकानों में से चार विक्रेताओं ने ग्रामसभा का सम्मान करते हुए अपनी दुकानें स्वयं बंद कर दीं, जबकि तीन विक्रेता —
1. श्री संजय धोरा उर्फ कान्हू धोरा,
2. श्रीमती खुखी धोरा एवं पूर्णिमा खुटिया,
3. श्री विष्णु धोरा उर्फ हाब्लू धोरा —
अब भी अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं, जिससे गाँव का वातावरण प्रभावित हो रहा है।
इस मामले को लेकर आज, 08 जुलाई 2025, को ग्रामसभा के प्रतिनिधियों ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रशासन से आग्रह किया गया कि वह ग्रामसभा के निर्णय को लागू करवाते हुए अवैध शराब व्यापार में लिप्त लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करे।
ग्रामवासियों ने आशा जताई कि प्रशासन की सकारात्मक भूमिका से गाँव में न केवल स्थायी शांति स्थापित होगी, बल्कि नशामुक्त समाज का सपना भी साकार होगा।
📌 ग्रामसभा में उपस्थित प्रमुख ग्रामीणों के नाम:
गुलू धोरा, जोनो धोरा, जुष्णा भिबार, चुमकी धोरा, चमत्कार धोरा, सुबिता धोरा, कमला धोरा, सोमबारी धिबार, सबिता धोरा, रोमी नाथ, कार्तिक धोरा, लोखिम नाथ, दीपक धोरा, लाधेन धोरा, छोटू नाथ, अनिल धोरा, दीपक रंजीत, रखाल सोरेन, चमन सिंह, सोनू सिंह आदि।