बाबा साहेब की 134वीं जयंती पर मुखी समाज का भव्य मिलन समारोह, शिक्षित-संगठित बनने का दिया संदेश




जमशेदपुर। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की 134वीं जयंती के अवसर पर रविवार को गोलमुरी स्थित केबुल टाउन न्यू डीएस फ्लैट मैदान में “मुखी समाज झारखंड प्रदेश” एवं “केबुल मुखी समाज” के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य मिलन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में शिक्षित, संगठित और संघर्षशील बनने का आह्वान किया गया, ताकि बाबा साहेब के सपनों के भारत का निर्माण किया जा सके।

समारोह का शुभारंभ 11,111 दीप जलाकर



कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमर बाउरी (Amar Bauri), विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले (Amarpreet Singh Kale), वरिष्ठ इंटक नेता राकेश्वर पांडेय, जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, डीएसपी सुनील चौधरी, गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार तथा वरिष्ठ मुखिया गणों द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण और 11,111 दीप जलाकर किया गया।

अतिथियों का पारंपरिक सम्मान

आयोजन समिति ने सभी अतिथियों को पारंपरिक अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता शम्भु मुखी डूंगरी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष सागर मुखी ने अर्पित किया।

अमर बाउरी का आह्वान : शिक्षा और संघर्ष ही आगे बढ़ने का रास्ता

मुख्य अतिथि अमर बाउरी (Amar Bauri) ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज को शिक्षित, संगठित और संघर्षशील बनने का जो मंत्र दिया था, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने मुखी समाज के प्रयासों की सराहना करते हुए युवाओं से बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाने और समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

अमरप्रीत सिंह काले का संदेश : जीवन में समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे को उतारें

विशिष्ट अतिथि अमरप्रीत सिंह काले (Amarpreet Singh Kale) ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें संविधान के रूप में समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे का अनुपम उपहार दिया। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम उनके बताए सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारें और सामाजिक न्याय व समरसता को मजबूत करें। उन्होंने मुखी समाज को सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर संगठित होने की अपील भी की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा

समारोह के दौरान ओड़िशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और झारखंड के प्रसिद्ध कलाकारों ने लोकनृत्य और सांगीतिक प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के समापन पर मुखी समाज द्वारा कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी उपस्थित लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया।

आयोजन को सफल बनाने में सभी का योगदान

इस कार्यक्रम की सफलता में संजय मुखी, पांडी मुखी, रितिका मुखी, चंदा मुखी, हेम सागर कुम्हार, परेश मुखी, मनोज मुखी, त्रिनाथ मुखी, नितिन मुखी, संदीप मुखी, देव मुखी, सुरेश मुखी, बिट्टू मुखी, बैजनाथ करुवा, विकास मुखी, राजेश प्रसाद समेत बड़ी संख्या में समाज के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Pahalgam terror attack कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों के प्रति ब्रह्माकुमारी साकची शाखा ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की गई।

Pahalgam terror attack कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों के प्रति ब्रह्माकुमारी साकची शाखा ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की गई।