पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिवंगत ददई दूबे को दी श्रद्धांजलि, कहा – “राजनीतिक नहीं, आत्मीय संबंध था उनसे”

SHARE:

धनबाद 12 जुलाई 2025 :
राज्य के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने धनबाद के पूर्व सांसद और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री ददई दूबे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शनिवार को श्री गुप्ता दिवंगत नेता के आवास पर पहुंचे और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा,

ददई दूबे जी से मेरा केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि आत्मीय संबंध था। मंत्री रहते हुए उन्होंने मुझे कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें मैंने जनहित में लागू किया। धनबाद प्रभारी के रूप में जब मैंने पार्टी की सेवा की, तब उनके सानिध्य का लाभ मिला। कांग्रेस ने और मैंने एक अभिभावक खो दिया है।”

श्री गुप्ता की उपस्थिति से यह स्पष्ट होता है कि ददई दूबे जी की छवि केवल एक राजनेता की नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक की थी। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।

Leave a Comment