
जमशेदपुर में होगा विज्ञान पत्रकारिता का अनूठा संगमJamshedpur:18 फरवरी 2025 – विज्ञान और पत्रकारिता के संगम को नया आयाम देने के लिए जमशेदपुर में “प्रेस विज्ञानि जम्भेस 2025” का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के सहयोग से आयोजित यह दो दिवसीय विज्ञान पत्रकारिता शिखर सम्मेलन 22 और 23 फरवरी 2025 को तुलसी भवन, बिष्टुपुर में होगा।इस आयोजन में विज्ञान संचार से जुड़े प्रमुख वैज्ञानिक, शिक्षाविद्, पत्रकार और नवाचार क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक तथ्यों की सटीक रिपोर्टिंग को बढ़ावा देना और विज्ञान पत्रकारिता को और अधिक प्रभावशाली बनाना है, जिससे आम जनता तक प्रामाणिक जानकारी पहुंचे। (वीडियो देखें)
क्या होगा खास?यह कार्यक्रम विज्ञान पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों, लेखकों और शोधकर्ताओं के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा। इसमें कई महत्वपूर्ण सत्र और गतिविधियां शामिल होंगी:1.
विज्ञान पत्रकारिता की चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चानए और अनुभवी पत्रकारों को विज्ञान रिपोर्टिंग में आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर विशेषज्ञों से सीखने का मौका मिलेगा।2.
मीडिया में वैज्ञानिक तथ्यों की रिपोर्टिंगकैसे वैज्ञानिक शोधों और खोजों को सही और प्रभावी तरीके से आम जनता तक पहुंचाया जाए, इस पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।3.
उभरते विज्ञान संचारकों के लिए कार्यशालाएंनए विज्ञान पत्रकारों और संचारकों के लिए विशेष वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी, जहां उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा।4.
विज्ञान आधारित फिल्में, प्रदर्शनी और तकनीकी प्रदर्शनइस आयोजन में विज्ञान पर आधारित फिल्में, पोस्टर प्रदर्शनी और अत्याधुनिक तकनीकों का लाइव डेमो भी किया जाएगा।
आयोजन का उद्देश्यविज्ञान पत्रकारिता को मजबूत करना और अधिक से अधिक युवाओं को इस क्षेत्र की ओर आकर्षित करना इस सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य है। आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम में ऐसे विषयों पर भी चर्चा होगी, जो विज्ञान को रोचक और सरल तरीके से प्रस्तुत करने में मदद करेंगे।
आयोजन का विवरणतारीख: 22 और 23 फरवरी 2025स्थान: तुलसी भवन, बिष्टुपुर, जमशेदपुरसमय: सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तककैसे करें पंजीकरण?इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है। इच्छुक पत्रकार, लेखक और विज्ञान संचारक नीचे दिए गए संपर्क नंबर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
संयोजक: उमा शंकर प्रसाद (विभागीय समन्वयक)संपर्क करें: 7992457607संयुक्त प्रयास से होगा विज्ञान संचार का सशक्तिकरणइस आयोजन को वरिष्ठ ज्ञान अधिकारी कार्यालय, सिंहभूम प्रमंडल, जमशेदपुर द्वारा संचालित किया जा रहा है। आयोजकों का मानना है कि इस कार्यक्रम से विज्ञान पत्रकारिता को नई दिशा मिलेगी और पत्रकारों को विज्ञान रिपोर्टिंग के नए आयामों को समझने में मदद मिलेगी।
अगर आप विज्ञान और पत्रकारिता से जुड़े हैं, तो यह कार्यक्रम आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है!