प्रधान जिला जज अरविंद कुमार पांडेय ने किया एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण, हादसे पर जताई चिंता




जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल में हाल ही में हुए हादसे के बाद सोमवार को सिविल कोर्ट जमशेदपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार पांडेय ने अस्पताल का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण झालसा (झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार) के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद के निर्देश पर किया गया।



इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) जमशेदपुर के सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार, जज इंचार्ज श्री सिद्धांत तिग्गा, सहायक रवि मुर्मू, और पीएलवी नागेन्द्र कुमार एवं संजीत दास भी मौजूद रहे।

हादसे के स्थान और अस्पताल भवन का किया अवलोकन

प्रधान जिला जज ने बीते शनिवार को अस्पताल परिसर में हुए हादसे के स्थल का निरीक्षण कर जर्जर भवनों की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल के सुरिटेंडेंट डॉ. रमेश कुमार मंधान और वाइस सुरिटेंडेंट डॉ. नकुल चौधरी से बातचीत कर घटना की जानकारी ली और अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की।

पीड़ितों को दिलाया जाएगा मुआवजा

जज श्री पांडेय ने कहा कि हादसे में घायल और मृतक परिवारों को चिन्हित कर उचित मुआवजा और अन्य लाभ दिलाने के लिए डालसा हर संभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या या न्यायिक सहायता के लिए डालसा से संपर्क करें।

घायल और मृतकों से मिले, टीएमएच भी पहुंचे

निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला जज ने हादसे में घायल सुनील कुमार से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके बाद वे टीएमएच में भर्ती एक वृद्ध महिला, रेणुका देवी से मिलने के लिए वहां भी गए और वस्तुस्थिति से अवगत हुए।

तीन लोगों की मौत, परिजनों की हुई पहचान

एमजीएम अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हुई है। डालसा के पीएलवी की मदद से मृतकों के परिजनों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में शामिल श्रीचंद तांती, जो सरायकेला के निवासी थे, उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसमें पीएलवी नागेन्द्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों – प्रधान जिला जज

अस्पताल की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधान जिला जज ने सुरिटेंडेंट को भविष्य में सजग रहने और भवनों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Comment