चाईबासा : जिले के नक्सल प्रभावित गुवा थाना क्षेत्र स्थित लिपुंगा जंगल में सोमवार की सुबह अनमोल दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक महिला समेत चार भाकपा नक्सली ढेर हो गये. जो नक्सली मुठभेड़ में मारे गये हैं, उसमें दस लाख इनामी जोनल कमिटी मेंबर सिंगराई, पांच लाख इनामी सब जोनल कमिटी मेंबर कांडे होनहागा के अलावा दो लाख इनामी एरिया कमांडर सूर्या उर्फ मुंडा देवगम और एक महिला नक्सली जुंगा पुर्टी उर्फ मारला शामिल हैं. वहीं सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की है, जिसमें दो लाख इनामी एरिया कमांडर टाइगर उर्फ पांडू हांसदा और एक महिला नक्सली बत्री देवगम शामिल हैं.
सिंगराई और होनहागा ने कोल्हान और सारंडा में लगाया था आईईडी
मुठभेड़ में मारे गये सिंगराई और कांडे होनहागा ने कोल्हान और सारंडा के जंगल में आईईडी लगाया था. इसकी चपेट में आकर कई सुरक्षाबल के जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे. 14 अगस्त 2023 को कोल्हान के जंगल में झारखंड जगुआर के दो जवान शहीद भी हुए थे. इसमें भी इन दोनों नक्सलियों के दस्ते का ही हाथ था.
एसपी को नक्सलियों के जमावड़े की मिली थी सूचना
एसपी आशुतोष शेखर को सूचना मिली थी कि गुवा थाना क्षेत्र लापूंगा जंगल में भाकपा माओवादी नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इसके बाद सीआरपीएफ झारखंड पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया. सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में चार नक्सली मारे गये. वहीं बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. हालांकि सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को पकड़ने में सफलता हासिल की.
चाईबासा में कैंप कर रहा है नक्सलियों का सबसे बड़ा दस्ता
चाईबासा में नक्सलियों का सबसे बड़ा दस्ता कैंप कर रहा है. जिले के जराइकेला और टोंटो थाना क्षेत्र में मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, सिंगरई और अजय महतो का दस्ता सक्रिय है. इस दस्ते में 65 नक्सली कैडर शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ चाईबासा जिले के गोइलकेरा और सोनूवा थाना क्षेत्र में मेहनत और अमित मुंडा का दस्ता सक्रिय है. इस दस्ते में 30 नक्सली कैडर शामिल हैं.