जमशेदपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष और प्रख्यात वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे “मानवता पर कायरतापूर्ण हमला” बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि ऐसे आतंकी कृत्यों का निर्णायक और कठोर जवाब दिया जाए।
आज रांची में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री शुक्ल ने कहा, “धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों की हत्या करना न सिर्फ क्रूरता की पराकाष्ठा है, बल्कि यह आतंक की एक नई, और भी घिनौनी परिभाषा प्रस्तुत करता है। यह हमला हमारी राष्ट्रीय अस्मिता और सामाजिक सौहार्द पर सीधा आघात है।”
श्री शुक्ल ने स्पष्ट किया कि अब समय आ गया है कि आतंकियों और उनके संरक्षकों को मुँहतोड़ जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा, “भारत के हर नागरिक का समर्थन केंद्र सरकार के साथ है। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री श्री अमित शाह इस हमले के दोषियों को ऐसी सजा देंगे, जो आतंक के आकाओं के लिए एक सख्त संदेश बन जाए।”

श्री शुक्ल ने इस जघन्य कृत्य में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को एक ई-मेल भी भेजा है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि “देश का हर नागरिक सरकार के साथ खड़ा है और अब ऐसे आतंकियों को बख्शना भारत की अस्मिता के साथ समझौता होगा।”
देशभर में इस आतंकी हमले को लेकर रोष व्याप्त है और अब आमजन से लेकर प्रबुद्ध समाज तक यह मांग कर रहा है कि ऐसी घटनाओं के विरुद्ध तत्काल, कठोर और स्पष्ट कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई दुश्मन भारत की धरती पर ऐसी साजिश रचने का साहस न कर सके।