धनबाद से 31 मई को रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, 07 ज्योतिर्लिंगों समेत द्वारका और शिर्डी की कराएगी यात्रा धर्म और संस्कृति से भरपूर 13 दिवसीय यात्रा, IRCTC ने की घोषणा, बुकिंग शुरू





धनबाद/जमशेदपुर: भारत सरकार की “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” पहल को बढ़ावा देने के तहत रेल मंत्रालय द्वारा संचालित भारत गौरव पर्यटक ट्रेन अब एक और खास धार्मिक यात्रा लेकर आ रही है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने घोषणा की है कि यह विशेष ट्रेन 31 मई 2025 को धनबाद से 07 ज्योतिर्लिंगों के साथ द्वारका और शिर्डी यात्रा के लिए रवाना होगी।

इस 13 दिवसीय यात्रा में देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं:

उज्जैन: श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

द्वारका: श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारिकाधीश मंदिर

सोमनाथ: श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग

शिर्डी: साई बाबा समाधि मंदिर

नासिक: श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग

पुणे: श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

औरंगाबाद: श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग


यात्रा मार्ग और सुविधाएं

यह ट्रेन धनबाद के अलावा हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से भी यात्रियों को लेकर चलेगी।



12 रात/13 दिन की इस यात्रा में यात्रियों को ट्रेन में आरामदायक एलएचबी कोच, ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड भोजन, वातानुकूलित बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण, ठहरने के लिए गुणवत्तापूर्ण होटलों की सुविधा, यात्रा बीमा और सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

पैकेज मूल्य

एसएल इकॉनमी श्रेणी: ₹23,575/- प्रति व्यक्ति

3AC कम्फर्ट श्रेणी: ₹39,990/- प्रति व्यक्ति


बुकिंग और संपर्क विवरण

इच्छुक यात्री इस यात्रा की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन कर सकते हैं। अधिक जानकारी और सहायता के लिए निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर कॉल कर सकते हैं:

झारखंड और पश्चिम बंगाल

6290861577, 6290861600, 7003125135, 7980025719


बिहार

8595937731, 8595967732, 7003125136, 7003125159, 7980025765


IRCTC ने बताया कि यह टूर धार्मिक आस्था के साथ-साथ भारत की सांस्कृतिक विविधता को करीब से जानने का एक शानदार अवसर होगा। सभी यात्रियों से कोविड दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत बागबेड़ा में बिहार सम्मेलन आयोजित, एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का लिया संकल्प
भाजपा जमशेदपुर महानगर की पहल पर जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता, सुशील चौधरी ने डबल इंजन सरकार को बताया बिहार के विकास का आधार

एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत बागबेड़ा में बिहार सम्मेलन आयोजित, एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का लिया संकल्प
भाजपा जमशेदपुर महानगर की पहल पर जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता, सुशील चौधरी ने डबल इंजन सरकार को बताया बिहार के विकास का आधार

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जमशेदपुर में आयोजित कार्यशाला में प्रेस की स्वतंत्रता पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव पर चर्चा की गई। एसएसपी किशोर कौशल ने जोर देकर कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव बुद्धिमत्ता की जगह नहीं ले सकता।