Jamshटedpur :टाटा स्टील के संवेदक वामन इंजीनियरिंग में कार्यरत मजदूरों को नियमानुसार वार्षिक छुट्टी का भुगतान (Annual Leave Payment) न मिलने से भारी असंतोष है। इस मुद्दे को लेकर मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपनी बकाया राशि की मांग की।
जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने किया समर्थन
मजदूरों के इस आंदोलन को समर्थन देते हुए जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पाण्डेय ने जॉइंट लेबर कमिश्नर और लेबर सुपरीटेंडेंट को फोन और ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान कराया जाए।
टाटा स्टील प्रबंधन को दी चेतावनी
जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने टाटा स्टील प्रबंधन से भी इस मामले में संज्ञान लेने और शीघ्र समाधान निकालने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 7-8 दिनों के भीतर मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं हुआ, तो कंपनी का चक्का जाम किया जाएगा। इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी वामन इंजीनियरिंग की होगी।
मजदूरों का हक दिलाने के लिए संघर्ष जारी
जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ मजदूरों के हक के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो यह आंदोलन और तेज हो सकता है। अब देखना यह होगा कि टाटा स्टील प्रबंधन और संबंधित विभाग इस मुद्दे का हल कब तक निकालते हैं।