Jamshedpur ;टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी बैठक शुक्रवार को यूनियन सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक श्रम विभाग द्वारा यूनियन के कार्यकारिणी सदस्यों के नाम रजिस्टर बी में दर्ज किए जाने के बाद पहली बार आयोजित की गई, जिससे इसका संगठनात्मक महत्व और भी बढ़ गया।
फाउंड्री डिवीजन में जल्द होगा उपचुनाव
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि फाउंड्री डिवीजन में रिक्त पड़े एक कमेटी मेंबर की सीट को भरने के लिए जल्द ही संवैधानिक प्रक्रिया के तहत चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए चुनाव कमेटी का गठन भी कर दिया गया है।
सर्वसम्मति से अध्यक्ष चयन की ओर कदम
कार्यकारिणी सदस्यों ने यह भी तय किया कि आने वाले दिनों में यूनियन के भीतर से ही सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चयन किया जाएगा, जिससे संगठन में सामूहिक नेतृत्व और पारदर्शिता बनी रहे।
आरके सिंह के नेतृत्व पर जताया गया भरोसा
बैठक में महामंत्री आरके सिंह के प्रति सदस्यों ने एकजुट समर्थन और विश्वास प्रकट किया। यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने यूनियन की निबंधन प्रक्रिया, रजिस्टर बी की महत्ता और संगठन की एकजुटता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
एच एस सैनी ने अपने संबोधन में कहा:
> “आरके सिंह एक ऐसे नेता हैं जो पूरे समूह को साथ लेकर चलने की क्षमता रखते हैं। उनके नेतृत्व पर किसी को कोई संदेह नहीं है।”
उनके इस बयान पर सभी सदस्यों ने तालियों के साथ समर्थन व्यक्त किया।
बैठक की संचालन प्रक्रिया
अध्यक्षता: कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा
संचालन: प्रकाश विश्वकर्मा
धन्यवाद ज्ञापन: शिवनारायण सिंह
