LABOUR OFFICE : महासंघ के महासचिव राजीव पांडेय ने श्रमिक इब्राहिम वारसी के वेतन भुगतान और अंतिम निपटान की मांग को लेकर सरायकेला-खरसावां श्रम कार्यालय को पत्र सौंपा। उन्होंने श्रमिक के UAN-101076303104 में बैंक KYC अप्रूव न होने की समस्या को भी उठाया, जिससे पीएफ निकासी में दिक्कतें आ रही हैं।
श्रम विभाग की सख्ती, कंपनियों की गैरहाजिरी पर नाराजगी
श्रम विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 28 जनवरी 2025 को सुनवाई की तिथि तय की थी। लेकिन, सुनवाई के दिन न तो कोई कंपनी प्रतिनिधि हाज़िर हुआ और न ही कोई स्पष्टीकरण दिया गया। कंपनियों के इस रवैये पर कड़ा रुख अपनाते हुए श्रम कार्यालय ने नई सुनवाई की तिथि 25 फरवरी 2025 सुबह 11:30 बजे तय कर दी है।
जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ की चेतावनी – आंदोलन होगा तेज
महासंघ ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द से जल्द बकाया वेतन, बोनस, ग्रेच्युटी और अन्य देनदारियां नहीं दी गईं, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर स्थिति बिगड़ती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कंपनियों के प्रबंधन पर होगी।
क्या 25 फरवरी को मिलेगा न्याय?
झारखंड में श्रमिक अधिकारों की अनदेखी को लेकर मजदूर संगठनों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अब सभी की नजरें 25 फरवरी 2025 की सुनवाई पर टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंपनियां अपना पक्ष रखने के लिए आगे आती हैं या फिर श्रमिकों को न्याय पाने के लिए और संघर्ष करना पड़ेगा।