क्या झारखंड में गुटखा और तंबाकू पर बैन का असर दिख रहा है?
झारखंड सरकार ने राज्य में पान, तंबाकू और गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन क्या यह बैन जमीनी स्तर पर असर डाल रहा है? बाजारों में अभी भी खुलेआम गुटखा, तंबाकू और सिगरेट बिक रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार इस प्रतिबंध को लागू करने के लिए कितनी सख्ती बरत रही है?
कब तक दिखेगा असर?
सरकारी आदेश आने के बाद शुरुआती दिनों में सख्ती जरूर देखी गई, लेकिन अब भी कई जगहों पर पान मसाला और तंबाकू उत्पादों की बिक्री जारी है। प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासनिक निगरानी और कड़े जुर्माने की जरूरत होगी।
क्या सरकार उठाएगी ठोस कदम?
सरकार ने इस बैन को लागू करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन असली चुनौती इसे जमीन पर उतारने की है। यदि प्रशासन सक्रिय रूप से कार्रवाई नहीं करता, तो यह प्रतिबंध केवल कागजों तक ही सीमित रह सकता है। इसके लिए स्थानीय पुलिस और प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे, जिससे राज्य में अवैध बिक्री पूरी तरह रुक सके।