चाकुलिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक और पार्टी कार्यालय, चाकुलिया में आज समीर कुमार मोहंती का जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें झामुमो का केंद्रीय सचिव नियुक्त किए जाने पर चाकुलिया नगर कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद गुलाब के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।
इस खास मौके पर नगर कमिटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने समीर कुमार मोहंती जी का फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें उनके नए पदभार के लिए शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत करने की उम्मीद जताई।
समीर कुमार मोहंती ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ संगठन की मजबूती और जनहित के कार्यों में अपनी पूरी मेहनत लगाएंगे। उन्होंने इस मौके पर विश्वास जताया कि सभी मिलकर पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएंगे।
कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण था और सभी में उमंग का माहौल था। इस अवसर पर झामुमो के कई प्रमुख नेता भी उपस्थित थे, जिनमें सुजीत दास, भित्ति सुंदन महतो, देवाशीष दास, मिथुन कर, रशीद खान, बापी नंदी, सुमित दास, अमर हांसदा, चंदन दास, तपन कर, राम बास्के, गावला दत्त, रायसन सोरेन, मनोज महतो, प्रणव बेरा, साजिद खान, संजय सिंह समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।