झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पूर्वी सिंहभूम में एनएचएम के तहत 187 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मंत्रियों ने स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।



Jamshedpur :पूर्वी सिंहभूम जिले में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने दी नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं, तीन स्वास्थ्य केंद्रों में लेबर रूम और कोल्ड चेन का भी उद्घाटन

जमशेदपुर। झारखंड सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संविदा पर चयनित 187 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस जिला स्तरीय समारोह में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती, विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल सहित कई प्रशासनिक व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

समारोह में 130 ANM-RCH, 37 स्टाफ नर्स-RCH, 3 GNM-CHC NCD क्लिनिक, 12 फार्मासिस्ट-RBSK, 1 सोशल वर्कर, 1 ऑप्थल्मिक असिस्टेंट और 3 न्यूट्रिशनल काउंसलर-MTC को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इसके साथ ही पटमदा के लावजोड़ा पीएचसी, घोड़ाबांधा पीएचसी और पोटका के आसनबनी पीएचसी में लेबर रूम एवं कोल्ड चेन का उद्घाटन किया गया।

राज्य स्तर पर “हाट-बाजार स्वास्थ्य शिविर अभियान” की भी शुरुआत की गई, जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा सुविधा सुलभ हो सके।

स्वास्थ्य मंत्री का संदेश : सेवा भाव ही सबसे बड़ा धर्म

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार हर नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है। चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने नव नियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि – “अपने कर्तव्यों का निर्वहन सेवा भावना से करें और मरीजों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें।”

मंत्री ने कहा कि सरकार सभी चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और उनके अधिकारों की रक्षा भी करेगी।

शिक्षा मंत्री ने दोहराया सरकार का संकल्प

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार लगातार रिक्त पदों पर बहाली कर रही है। उन्होंने चौकीदार, शिक्षक और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों में बदलाव लाने को लेकर गंभीर है।

विधायकों ने की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की मांग

बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने घाटशिला अनुमंडल में डायलिसिस सेंटर की स्थापना और गुड़ाबांदा में स्वास्थ्य केंद्रों की मांग उठाई। वहीं, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की आवश्यकता बताई।

दोनों विधायकों ने नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांवों में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाना अब आपकी जिम्मेदारी है।


Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।