जे. एच. तारापोर स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया मई दिवस, छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम से जीता सभी का दिल


जमशेदपुर। जे. एच. तारापोर स्कूल के प्रांगण में मई दिवस (Labour Day) के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसे विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लता शरत ने संपन्न किया। इस अवसर पर छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल को जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था छात्राओं द्वारा प्रस्तुत हास्य नाटक “अशिक्षा : एक अभिशाप”, जिसने समाज को एक सशक्त संदेश देने के साथ-साथ दर्शकों को खूब हँसाया भी। इसके अलावा कक्षा नौवीं की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय की ‘दीदियों’ द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गीत ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल प्रशासन की ओर से सभी दीदी और भैया (सहायक कर्मचारियों) को उपहार प्रदान किए गए। इस आयोजन में कक्षा आठवीं और नवमी के छात्रों का विशेष योगदान रहा। बच्चों ने इस दिन दीदियों के कार्यों में सहयोग कर उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की।

प्रधानाचार्या श्रीमती लता शरत ने अपने उद्बोधन में सभी सहायक कर्मचारियों के परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और मई दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्कूल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में भैया-दीदी की भूमिका अतुलनीय है और आज का दिन उनके सम्मान का प्रतीक है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जमशेदपुर में करोड़ों की ठगी का मामला डीसी तक पहुंचा, कांग्रेस ने उठाई आवाज
वेल्फेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट कंपनी पर 300 से अधिक लोगों से धोखाधड़ी का आरोप, कांग्रेस बोले- न्याय की लड़ाई लड़ेगी पार्टी

जमशेदपुर में करोड़ों की ठगी का मामला डीसी तक पहुंचा, कांग्रेस ने उठाई आवाज
वेल्फेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट कंपनी पर 300 से अधिक लोगों से धोखाधड़ी का आरोप, कांग्रेस बोले- न्याय की लड़ाई लड़ेगी पार्टी