Jamshedpur: जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को मुख्य सड़क पर मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में नुवोको सीमेंट प्लांट के ठेका श्रमिक कृष्णा शर्मा और उनकी पुत्री अंजली शर्मा की मौत हो गई। हादसे में कृष्णा शर्मा का बेटा विक्की शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
बुधवार सुबह परिजनों और बस्तीवासियों ने जेम्को मुख्य सड़क को जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने जगह-जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और आश्रित परिवार को मुआवजा एवं दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की।
परिजनों ने पुलिस पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घटना के 12 घंटे बाद भी पुलिस यह पता नहीं लगा पाई कि हादसा कैसे हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे कृष्णा शर्मा अपने बेटे विक्की शर्मा और बेटी अंजली शर्मा के साथ स्कूटी पर स्टेशन से लौट रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कृष्णा शर्मा और उनकी बेटी अंजली शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्की शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस कर रही है जांच
सड़क जाम और आगजनी की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी और पुलिस मामले की जांच कर रही थी।