Jamshedpur :जमशेदपुर के बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पिछले सात दिनों से खड़ी लावारिस हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक का मालिक आखिरकार मिल गया। यह बाइक संतोष दुबे की थी, जिसकी चोरी की शिकायत उन्होंने 5 फरवरी को जुगसलाई थाना में दर्ज कराई थी।
स्थानीय निवासियों ने इस लावारिस वाहन की सूचना बागबेड़ा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक की जांच की, तस्वीरें लीं और रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन कई दिनों तक कोई दावेदार सामने नहीं आया, जिससे मामला उलझ गया।
भाजपा नेता सुबोध झा ने उठाया कदम, सोशल मीडिया से मिली मदद
जब बाइक का मालिक नहीं मिला, तो भाजपा जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया। इस पोस्ट की मदद से यह जानकारी संतोष दुबे तक पहुंची।
संतोष दुबे ने तुरंत जुगसलाई थाना पुलिस से संपर्क किया और बाइक से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज—एफआईआर कॉपी, ऑनरशिप बुक, प्रदूषण प्रमाणपत्र और इंश्योरेंस पेपर प्रस्तुत किए।
पुलिस ने सत्यापन के बाद लौटाई बाइक
सभी दस्तावेजों की जांच के बाद जुगसलाई थाना पुलिस ने बागबेड़ा थाना प्रभारी को सूचित किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि बिना वैध प्रमाण के वाहन किसी को नहीं सौंपा जाएगा। सत्यापन पूरा होने के बाद सुबोध झा के सहयोग से पुलिस ने बाइक को उसके असली मालिक को सौंप दिया।
पुलिस की अपील – सतर्क रहें, लावारिस वाहन की सूचना दें
बागबेड़ा और जुगसलाई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं कोई लावारिस वाहन नजर आए, तो तुरंत स्थानीय थाना को सूचित करें। साथ ही, वाहन मालिकों को भी अपने वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है।
अगर आपके वाहन की चोरी हो जाए, तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं और सोशल मीडिया की मदद से अपनी जानकारी साझा करें। इससे आपके वाहन को जल्द
से जल्द खोजने में मदद मिल सकती है।