Breaking news Jamshedpur road accident जमशेदपुर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं, डंपर ने बाइक सवार दंपति को कुचला

SHARE:

नो-एंट्री में चल रहे डंपर ने ली दो जानें

 

Jamshedpur :जमशेदपुर में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भारी वाहन चालकों की लापरवाही लगातार लोगों की जान ले रही है। ताजा मामला परसुडीह इलाके का है, जहां एक अनियंत्रित डंपर (JH 05 CY 2776) ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

हादसे के बाद सड़क पर बवाल

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक (JH 05 M 1729) परसुडीह के प्रमथनगर निवासी दंपति चला रहे थे। वे केंद्रीय विद्यालय की ओर जा रहे थे कि तभी रेल एसपी कार्यालय के पास मोड़ पर तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।

 

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि जिस समय यह दुर्घटना हुई, उस समय डंपर नो-एंट्री के बावजूद रात 8 बजे वहां से गुजर रहा था।

 

प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

 

यह कोई पहला मामला नहीं है जब भारी वाहनों की मनमानी ने निर्दोष लोगों की जान ली हो। प्रशासन की सुस्ती और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करे और नो-एंट्री नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करे।

 

Leave a Comment

और पढ़ें