जमशेदपुर में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत मिथिला समाज से भाजपा ने मांगा बिहार चुनाव में समर्थन



जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी, जमशेदपुर महानगर ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के अंतर्गत रविवार को शहर के परिसदन भवन में ‘बिहार सम्मेलन’ का आयोजन किया। इस आयोजन में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के पदाधिकारी और मिथिला समाज के प्रबुद्ध प्रतिनिधि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत सुनिश्चित करने के लिए मिथिला समाज का सहयोग प्राप्त करना था।

सम्मेलन में उठी एकजुटता की आवाज, NDA को समर्थन का संकल्प


इस सम्मेलन की अगुवाई ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला मंत्री विजय तिवारी ने की। कार्यक्रम में बिहार भाजपा के पूर्व महामंत्री सुशील चौधरी, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत मिथिला समाज के कई प्रमुख चेहरे उपस्थित रहे।

मिथिला समाज की भूमिका को बताया निर्णायक

वक्ताओं ने मिथिला समाज की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक योगदान और बिहार के निर्माण में उसकी ऐतिहासिक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि बिहार चुनाव में मिथिला समाज की एकजुटता एनडीए की विजय की मजबूत नींव बन सकती है। कार्यक्रम के दौरान मिथिला समाज के प्रतिनिधियों ने बिहार में एनडीए के पक्ष में एकजुट समर्थन देने का संकल्प लिया।

सुशील चौधरी और सुधांशु ओझा ने किया समाज से संवाद

एनडीए की विकास नीति को जन-जन तक पहुंचाएं” – सुशील चौधरी

पूर्व महामंत्री सुशील चौधरी ने आग्रह किया कि मिथिला समाज के लोग अपने सामाजिक नेटवर्क और पारिवारिक संपर्कों के माध्यम से बिहार के मतदाताओं तक पहुंचें और एनडीए सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी साझा करें। उन्होंने कहा कि यह समर्थन बिहार में एक स्थिर और मजबूत एनडीए सरकार की राह को आसान बनाएगा।

रिश्तेदारों को करें प्रेरित” – सुधांशु ओझा

भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि मिथिला समाज के लोगों को बिहार में रहने वाले अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों को एनडीए के पक्ष में समर्थन देने के लिए प्रेरित करना चाहिए। यह लोकतांत्रिक भागीदारी बिहार के भविष्य को सशक्त बनाएगी।

सम्मान और सहभागिता

कार्यक्रम की शुरुआत में मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से पूर्व महामंत्री सुशील चौधरी का पारंपरिक मिथिला पाग और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। यह सम्मान समाज की सांस्कृतिक गरिमा और आयोजन की आत्मीयता को दर्शाता है।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

सम्मेलन में सुबोध झा, मोहन ठाकुर, शिशिर झा, धर्मेंद्र झा, पंकज राय, किशोर मिश्र, रमन सिंह, दिलीप झा, विद्यानंद मेहता, ललन चौधरी, रंजीत झा, राजीव झा, नरेश चौधरी, प्रवीण राय, आकाश मिश्र समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment