जुबिली पार्क के पास हुई सनसनीखेज वारदात, आरोपी एजेंट गिरफ्तार
Jamshedpur :शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने बाइक की किस्त नहीं चुकाने पर युवक पर चापड़ से हमला कर दिया। घटना सोनारी थाना क्षेत्र के जुबिली पार्क के पास की है, जिसमें आदर्श नगर निवासी अमित गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक की चाबी छीनने के दौरान भड़का विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फाइनेंस एजेंट ने अमित गिरी से बाइक की बकाया किस्त चुकाने की मांग की। जब अमित ने तुरंत भुगतान करने में असमर्थता जताई, तो एजेंट ने उसकी बाइक की चाबी छीनने की कोशिश की। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और गुस्साए एजेंट ने चापड़ निकालकर अमित पर हमला कर दिया।
बाएं हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें, टीएमएच में भर्ती
हमले में अमित का बायां हाथ और पीठ बुरी तरह जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसका हाथ इतना गहरा कट गया कि मांस बाहर निकल आया। गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसे तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में भर्ती कराया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।