जमशेदपुर एफसी ने दिखाया दम, सेमीफाइनल में बनाई जगह

[the_ad id="14382"]

जमशेदपुर : जमशेदपुर एफसी ने एक बार फिर अपनी मजबूती और जुझारूपन का परिचय देते हुए कलींगा सुपर कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कलींगा स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर इतिहास रच दिया। अब जमशेदपुर एफसी 30 अप्रैल को मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगा।



मैच की शुरुआत से ही जमशेदपुर ने आक्रामक तेवर दिखाए और पहले 15 मिनट तक पूरा दबाव बनाए रखा। सिवेरियो को शुरुआती अवसर मिला, लेकिन नॉर्थईस्ट के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया। जमशेदपुर के गोलकीपर एल्बिनो गोम्स ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो महत्वपूर्ण गोल बचाए और टीम को मुकाबले में बनाए रखा।।



पूरे मैच के दौरान जमशेदपुर एफसी ने ज्यादा मौके बनाए और मिडफील्ड में भी बढ़त बनाए रखी। हालांकि निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया। पेनल्टी में जमशेदपुर ने जबरदस्त संयम और आत्मविश्वास दिखाया। सिवेरियो, जावी हर्नांडेज, री ताचिका, आशुतोष मेहता और लाजर सर्कोविक ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सफलतापूर्वक गोल किए और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया।



एल्बिनो गोम्स की उपस्थिति ने पेनल्टी के दौरान भी जमशेदपुर के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भर दिया। इस शानदार जीत के साथ जमशेदपुर एफसी ने लगातार तीसरी बार सुपर कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है, जो क्लब के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। अब जमशेदपुर एफसी अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ मैदान में उतरेगा और खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाने की कोशिश करेगा।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]
1
What do you like about this page?

0 / 400