अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में नई तेज़ी, टैरिफ पहुंचा 145%
अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब चीन से आने वाले सामानों पर कुल मिलाकर 145% टैरिफ लागू हो चुका है। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को बयान देते हुए कहा था कि वे इस टैरिफ को 125% तक बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन अब इसमें पहले से लागू 20% शुल्क को भी अलग से जोड़ दिया गया है, जिससे यह आंकड़ा 145% तक पहुंच गया है।
पहले से लागू शुल्क को जोड़ा गया नए टैरिफ में
अमेरिकी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रारंभिक आंकड़े में पहले से लागू 20% का टैरिफ शामिल नहीं था। अब इसे नए टैरिफ के साथ जोड़कर कुल शुल्क 145% कर दिया गया है। इसका असर सीधे तौर पर चीन से आने वाले उत्पादों पर पड़ेगा, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध और भी तनावपूर्ण हो सकते हैं।
—
भारत को अस्थायी राहत, 90 दिनों के लिए रुका अतिरिक्त शुल्क
जहां एक ओर अमेरिका ने चीन पर सख्ती बढ़ा दी है, वहीं दूसरी ओर भारत को थोड़ी राहत मिली है। ट्रंप प्रशासन ने भारत पर लगाए गए 26% अतिरिक्त शुल्क को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। यह फैसला भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
थाईलैंड, वियतनाम और चीन से पहले ही कम था भारत पर शुल्क
गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया गया 26% का टैरिफ पहले ही थाईलैंड, वियतनाम और चीन जैसे देशों से कम था। ऐसे में भारत को मिली यह छूट न सिर्फ आर्थिक राहत है, बल्कि यह संकेत भी है कि अमेरिका भारत के साथ व्यापारिक सहयोग को प्राथमिकता दे रहा है।
