आरोपी सुमित सोलंकी की निशानदेही पर मिला देसी पिस्तौल
चांडिल पुलिस को दिलीप गोराई हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्तौल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी डिल्सन बिरुआ ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि मुख्य आरोपी सुमित सोलंकी से रिमांड पर पूछताछ के दौरान यह अहम सुराग हाथ लगा। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया।
13 जनवरी को हुई थी दिलीप गोराई की हत्या
गौरतलब है कि 13 जनवरी को चांडिल बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो में घुसकर स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने राकेश गोराई, सुमित सोलंकी और कैलाश कर्मकार को गिरफ्तार कर 18 जनवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
18 मार्च को हुई थी पूछताछ, फिर हथियार बरामद
इस केस में पुलिस ने 18 मार्च को न्यायालय के आदेश पर सुमित सोलंकी को रिमांड पर लिया और गहन पूछताछ की। इस दौरान हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्तौल की बरामदगी संभव हो सकी। पूछताछ के बाद सुमित सोलंकी को दोबारा न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
