चांडिल, सरायकेला-खरसावां: जिला प्रशासन द्वारा अवैध बालू खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कपाली थाना क्षेत्र के गौरी घाट में बड़ी कार्रवाई की गई। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें दो 407 वाहन और चार ट्रैक्टर को अवैध बालू लदे होने के आरोप में जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान मचा हड़कंप, कई वाहन फरार
जिला प्रशासन की दबिश की सूचना मिलते ही कई वाहन मौके से भाग निकले। हालांकि टीम ने तत्परता दिखाते हुए छह वाहनों को जब्त कर लिया। जब्त वाहनों के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



सशस्त्र बल के साथ चला अभियान
छापामारी अभियान में खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति के अलावा चांडिल अंचल अधिकारी अमित कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर रामचंद्र रजक और कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार सशस्त्र बलों के साथ शामिल थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
प्रशासन सख्त, अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस
जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बालू माफियाओं पर लगातार कार्रवाई होगी और अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण और राजस्व की हानि रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।