गम्हरिया (सरायकेला-खरसावां), 22 जुलाई 2025।
गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह पंचायत के घोटाबामारी गांव में प्रस्तावित उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बिना ग्रामसभा की अनुमति और पूर्व सूचना के निर्माण स्थल तय करने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने उपायुक्त नितीश कुमार सिंह को लिखित आवेदन सौंपकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि झारखंड सरकार के विशेष भवन निर्माण प्रमंडल द्वारा गांव के अंतिम छोर पर एक अति प्रभावित और असुरक्षित क्षेत्र में उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। वहां न तो कोई सरकारी पहुंच मार्ग है और न ही वह स्थान गांव के बहुसंख्यक निवासियों के लिए सहज रूप से सुलभ है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा एक फर्जी ग्रामसभा दिखाकर परियोजना को आगे बढ़ाया गया, जबकि गांववासियों से न तो राय ली गई और न ही कोई सार्वजनिक सूचना दी गई। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि प्रस्तावित स्थल व्यावहारिक नहीं है और भविष्य में मरीजों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के आवागमन में भारी कठिनाई उत्पन्न होगी।
ग्रामीणों की मांग है कि उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण गांव के मध्य में स्थित सरकारी भूमि पर किया जाए, जहाँ पूर्व में भी उपस्वास्थ्य केंद्र का संचालन होता था। इससे न केवल पूरे बुरुडीह पंचायत के लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यह स्थान अधिक सुरक्षित और सुलभ भी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा है कि यदि जनहित को नजरअंदाज कर कार्य किया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।
