पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, टाटा स्टील के अधिकारी, समाजसेवी और पत्रकारों की रही भव्य उपस्थिति
शहर के सबसे बड़े मीडिया कप 2025 का शानदार
Jamshedpur :लाहौर नगरी के प्रतिष्ठित कीनन स्टेडियम में सोमवार को 12 दिवसीय मीडिया कप (2025) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजन प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। उद्घाटन समारोह में शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार के अलावा जिले के डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, टाटा स्टील यूएसआईएल के एमडी रितुराज सिन्हा, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के चीफ सर्वेश कुमार और हेड राजेश राजन भी शामिल थे।
इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी और शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी शेखर डे की उपस्थिति ने इस आयोजन को और खास बना दिया। सभी अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर और खुद बैटिंग-बॉलिंग करके मीडिया कप 2025 का शुभारंभ किया।
पहला मैच: हुडको एकादश की शानदार जीत
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में हुडको एकादश ने सुवर्णरेखा एकादश को 10 विकेट से हराया।
सुवर्णरेखा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट पर 137 रन बनाए। रणधीर (28 गेंद, 38 रन) और आनंद कुमार (28 गेंद, 28 रन) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। गेंदबाजी में शुभदर्शी को दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हुडको एकादश ने बिना कोई विकेट गंवाए 11 ओवर में 138 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। टीम के ओपनर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया –
शुभदर्शी: 31 गेंदों में 62 रन
आशुतोष: 33 गेंदों में 61 रन
शुभदर्शी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
दूसरा मैच: दलमा एकादश ने खरकई एकादश को 19 रनों से हराया
दिन के दूसरे मुकाबले में दलमा एकादश ने खरकई एकादश को 19 रनों से शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दलमा एकादश ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए। प्रसेनजीत (33 गेंदों में 51 रन) और मधुसूदन (14 गेंदों में 31 रन) ने टीम के लिए शानदार पारियां खेलीं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी खरकई एकादश की टीम 15 ओवर में 6 विकेट पर 127 रन ही बना सकी। टीम के लिए मो. वसीम (33 गेंदों में 53 रन) और कप्तान मो. अकबर (24 गेंदों में 23 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत तक टीम को नहीं पहुंचा सके।
सैकड़ों पत्रकारों ने लिया रोमांचक मैचों का आनंद
इस टूर्नामेंट को लेकर शहर और ग्रामीण इलाकों से आए सैकड़ों पत्रकारों ने उत्साह दिखाया। कीनन स्टेडियम में पूरे दिन क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला। उद्घाटन के पहले ही दिन जबरदस्त प्रतिस्पर्धा और रोमांचक मुकाबलों ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।
आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मैच खेले जाएंगे, जिससे यह टूर्नामेंट और दिलचस्प होने वाला है।