कारगिल विजय दिवस सह शहीद सम्मान समारोह 27 जुलाई को, वीर सपूतों को मिलेगा सम्मान

SHARE:

जमशेदपुर, 13 जुलाई 2025:
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर के तत्वावधान में इस वर्ष 27 जुलाई कोकारगिल विजय दिवस सह शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह का उद्देश्य न केवल कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है, बल्कि जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों से जुड़े वीर सैनिकों को सम्मानित कर समाज में देशभक्ति और सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करना भी है।

इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए 13 जुलाई (रविवार) को साकची में दोपहर 1 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने की। उन्होंने बताया कि कारगिल विजय दिवस न केवल सैन्य विजय का प्रतीक है, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और बलिदान की भावना का प्रतीक भी है। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया जाएगा कि वे राष्ट्रसेवा की भावना से ओतप्रोत हों और शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करें।

कार्यक्रम का स्वरूप:

  • विशिष्ट सम्मान समारोह में अतिथि संबोधन: राजेश पांडे करेंगे।
  • सम्मान समारोह के संचालन: दीपक शर्मा और मनोज कुमार सिंह
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक: उमेश शर्मा होंगे, जो देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों की रूपरेखा तय करेंगे।
  • साज-सज्जा की जिम्मेदारी: सतेंद्र सिंहडी. एन. सिंह एवं अन्य सदस्यों को दी गई है।

बैठक में मौजूद प्रमुख सदस्य:

निरंजन शर्मा, सुखविंदर सिंह, गौतम लाल, प्रवीण कुमार पांडे, बिरजू, अनुपम शर्मा, अमोद कुमार, धीरज कुमार सिंह, घनश्याम यादव, जय प्रकाश, राजीव सिंह, सत्या प्रकाश, सतेंद्र सिंह, सिद्धनाथ सिंह आदि।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के माध्यम से यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धा, गरिमा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा। संगठन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 27 जुलाई को आयोजित इस ऐतिहासिक दिन पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर देश के सच्चे नायकों को नमन करें।