कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान का जोरदार स्वागत, आनंद बिहारी दुबे ने लड्डू खिलाकर किया सम्मानित
मानगो क्षेत्र में जनसेवा को लेकर मिली सराहना, पार्टी के प्रति निष्ठा को बताया प्रेरणास्रोत





जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, बिष्टुपुर में जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री दुबे ने अपने हाथों से उन्हें लड्डू खिलाकर सम्मानित किया और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा व समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


जिला अध्यक्ष ने कहा कि मौलाना अंसार खान कांग्रेस पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और ऐसे ही समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी को जरूरत है। उन्होंने कहा, “मैं प्रतिदिन मानगो क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अंसार खान को सक्रियता से कार्य करते हुए देखता हूं। जब भी कांग्रेस पार्टी को किसी कार्य के लिए ज़रूरत होती है, अंसार खान हमेशा तत्परता से आगे आते हैं और कार्य को अंजाम तक पहुंचाते हैं।”

श्री दुबे ने यह भी कहा कि पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी अपने-अपने स्तर पर अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन अंसार खान की तत्परता और जनसेवा का जज़्बा प्रेरणादायक है।

इस मौके पर कांग्रेस नेता संजय सिंह आज़ाद, बृजेंद्र तिवारी, अपर्णा गोवा, सनी सिंह, सचिन कुमार और मोहम्मद सलीम समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सभी ने मौलाना अंसार खान को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान का जोरदार स्वागत, आनंद बिहारी दुबे ने लड्डू खिलाकर किया सम्मानित
मानगो क्षेत्र में जनसेवा को लेकर मिली सराहना, पार्टी के प्रति निष्ठा को बताया प्रेरणास्रोत

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान का जोरदार स्वागत, आनंद बिहारी दुबे ने लड्डू खिलाकर किया सम्मानित
मानगो क्षेत्र में जनसेवा को लेकर मिली सराहना, पार्टी के प्रति निष्ठा को बताया प्रेरणास्रोत