जमशेदपुर : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अब्दुल लतीफ मंडल इटली के रोम में आयोजित होने वाली दो संगोष्ठियों में शिरकत करेंगे। इसके लिए गुरुवार को वह जमशेदपुर से रवाना हुए। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक संघ की ओर से सम्मान सभा की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य सह परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएन त्रिपाठी ने की। सभा में प्राध्यापकों ने डॉ मंडल को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनकी यात्रा की सफलता की कामना की। इस अवसर पर कला संकाय के इंचार्ज डॉ अनवर शहाब ने कहा कि डॉ अब्दुल लतीफ मंडल रोम में होने वाली दो संगोष्ठियों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि कॉलेज परिवार को गर्व है
सभा में कॉमर्स संकाय के के इंचार्ज डॉ एमएम नजरी, मास कॉम की इंचार्ज डॉ नेहा तिवारी तथा साइंस के इंचार्ज डॉ मो तुफैल अहमद ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने डॉ मंडल को शुभकामनाएं दीं। डॉ अब्दुल लतीफ मंडल 25वां वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलास्पी, रोम 2024 में “बर्टरेंड रस्सेल ऑन ईंड ऑफ एनालिसिस” विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह संगोष्ठी एक से आठ अगस्त तक चलेगी। इससे पूर्व प्री कांग्रेस कॉन्फ्रेंस डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉस्पी, सैपिन्जा यूनिवर्सिटी ऑफ रोम में संगोष्ठी होगी, जो 29 से 31 जुलाई तक चलेगी। इसमें डॉ मंडल “ब्रेकिंग डाउन द बैरियर्स एवं प्लेटोज केवल एनालॉजी” विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।