जमशेदपुर: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और वरिष्ठ नेता श्री सरयू राय ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब को सटीक और निर्णायक करार दिया है। राय ने कहा कि इस कार्रवाई से भारतीय राजनीतिक नेतृत्व और सेनाओं की प्रतिष्ठा बढ़ी है और देश की जनता में भरोसा मजबूत हुआ है।
“जो भारत की जनता चाहती थी, वो प्रधानमंत्री और हमारी सेनाओं ने करके दिखा दिया,” राय ने गर्व के साथ कहा। उन्होंने इसे पाकिस्तान के लिए एक बड़ा सबक बताया और साफ कहा कि यदि पाकिस्तान भविष्य में इसी तरह आक्रामक रवैया अपनाता है तो भारत को उस पर हमला करना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि यदि हमले में भारत कोई जमीन हासिल करता है तो उसे 1965 और 1971 की तरह वापस नहीं करना चाहिए।



देश के भीतर का संकट ज्यादा खतरनाक
सरयू राय ने इस मौके पर देश के अंदर मौजूद खतरों की तरफ भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परस्त मानसिकता वाले लोग, जिन्होंने 1947 में पाकिस्तान के पक्ष में विचार रखा था लेकिन वहां गए नहीं, आज भी देश के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं।
“सीमा पार की चुनौती से हमारी सेना निपट लेगी, लेकिन देश के भीतर के खतरे से निपटने के लिए जनता को सतर्क रहना होगा,” राय ने चेताया।

विपक्ष से दिखाई दे जिम्मेदारी
राय ने विपक्षी दलों को भी जिम्मेदार रवैया अपनाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीतिक मतभेद भुलाकर देश की एकजुटता दिखाने का है। “देश एक है, एकजुट है, यह संदेश विपक्ष को भी देना चाहिए,” उन्होंने कहा।