एमजीएम अस्पताल बालकनी हादसे पर विधायक पूर्णिमा साहू का सरकार पर हमला, घायलों से मिलकर की बेहतर इलाज की मांग





जमशेदपुर। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम (महात्मा गांधी मेमोरियल) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को मेडिसिन वार्ड की बालकनी गिरने की घटना ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया। इस दुर्घटना को लेकर जमशेदपुर पूर्व से विधायक पूर्णिमा साहू ने राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने इस हादसे के लिए सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।


विधायक ने घटनास्थल का किया दौरा, घायलों से की मुलाकात

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक पूर्णिमा साहू मौके पर पहुंचीं और घायल मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ. नकुल चौधरी से विशेष रूप से गंभीर रूप से घायल महिला समेत सभी घायलों को सर्वोत्तम इलाज देने की मांग की। साथ ही स्त्री एवं प्रसूति वार्ड में भर्ती महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

सरकार और मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

विधायक साहू ने कहा कि झारखंड की झामुमो-कांग्रेस सरकार और खासतौर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री केवल बयानबाजी और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त रहते हैं, जबकि अस्पतालों की बदहाल स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ने एमजीएम अस्पताल का दौरा किया था, लेकिन जर्जर भवनों की मरम्मत की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

लापरवाही और अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

दौरे के दौरान विधायक ने अस्पताल की बदतर स्थिति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने देखा कि नर्सिंग और अन्य मेडिकल स्टाफ अपने कार्यों के प्रति लापरवाह हैं और मरीजों की देखभाल में सजगता का अभाव है। यह स्थिति बताती है कि गरीब मरीज भगवान भरोसे इलाज कराने को मजबूर हैं।

जांच, मुआवजे और सुधार की मांग

पूर्णिमा साहू ने मांग की कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो, घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए और जिन अधिकारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में आधारभूत ढांचे की जांच कर जरूरी मरम्मत एवं सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की।

Leave a Comment

[democracy id="1"]