एमजीएम अस्पताल की लापरवाही से गिरी छत, चार घायल – सरयू राय ने सरकार पर साधा निशाना


जमशेदपुर, 3 मई –2025

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने एमजीएम अस्पताल में छज्जा गिरने की घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को अस्पताल परिसर के एक पुराने भवन का छज्जा गिर जाने से चार मरीज घायल हो गए। इस हादसे ने सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।


स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षा उजागर – सरयू राय

एक प्रेस बयान में सरयू राय ने कहा, “यह घटना स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षा का जीता-जागता उदाहरण है। एमजीएम अस्पताल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के आवास के पास स्थित है, फिर भी वहां बार-बार निरीक्षण के बावजूद हालात नहीं सुधरे। पहले उपायुक्त ने एडीएम को अस्पताल सुधार का जिम्मा दिया था, लेकिन कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया।”

8-9 सालों से जर्जर भवन की चेतावनी दी जा रही थी

विधायक राय ने कहा कि वह पिछले 8-9 वर्षों से अस्पताल भवन की जर्जर स्थिति के बारे में चेतावनी देते आ रहे हैं। भवन निर्माण विभाग को कई बार इस संबंध में बुलाया गया, लेकिन अब तक सिर्फ खानापूर्ति हुई। उन्होंने सवाल उठाया कि भवन निर्माण विभाग भवन की स्थिति की समीक्षा कैसे करता है, और क्या अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना देता है या नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए।

नया भवन भी बदइंतजामी का शिकार

सरयू राय ने यह भी कहा कि जो नया अस्पताल भवन बन रहा है, वह भी अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है। “भवन तो खड़ा हो गया, लेकिन पानी की व्यवस्था ही नहीं है। ऐसे में मरीजों को वहां कैसे शिफ्ट किया जाएगा? यह पूरी व्यवस्था ही फेल हो गई है। इसका सीधा जिम्मेदार राज्य सरकार और जिला प्रशासन है,” उन्होंने कहा।

कोई राजनीतिक आरोप नहीं, लेकिन कार्रवाई जरूरी

विधायक ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह वक्त राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है, बल्कि इस लापरवाही के लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Leave a Comment

[democracy id="1"]