एमजीएम अस्पताल की घटना पर बोले बन्ना गुप्ता: सरकार पीड़ितों के साथ, सरयू राय मांगे माफ़ी







जमशेदपुर, 4 मई 2025।
एमजीएम अस्पताल में हालिया हुई दर्दनाक घटना पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, और राज्य सरकार पीड़ितों के परिजनों के साथ पूरी तरह खड़ी है। साथ ही उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं, बल्कि जनता से माफी मांगनी चाहिए।




बन्ना गुप्ता ने बताया कैसे रोकी गई अस्पताल की शिफ्टिंग प्रक्रिया

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान साकची एमजीएम अस्पताल की जर्जर इमारत की स्थिति को देखते हुए एक ओर जहां नए भवन की नींव रखी, वहीं दूसरी ओर डिमना स्थित अस्पताल को शुरू करने की दिशा में व्यापक पहल की थी।

उन्होंने कहा, “पहले ओपीडी शुरू किया, फिर अस्पताल को पूरी तरह शिफ्ट करने का निर्देश भी दिया था। जब निर्माण कार्य गति पकड़ने लगा, तब सरयू राय ने बार-बार अड़ंगा डालकर कार्य को धीमा करने की कोशिश की।”




सरयू राय पर गंभीर आरोप: “पेयजल और निर्माण कार्य में रोड़े अटकाए”

बन्ना गुप्ता ने आरोप लगाया कि सरयू राय ने विधायक बनने के बाद भी कभी अस्पताल की पेयजल या बिजली समस्या पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब नए भवन में अस्पताल शिफ्ट करने की बात आई तो बोरिंग का काम रुकवाकर पानी की व्यवस्था ठप कर दी, जिससे अस्पताल का ट्रांसफर रुक गया।

उन्होंने कहा, “सरयू राय ने जानबूझकर ठेकेदार और स्वास्थ्य विभाग पर दबाव बनाकर कार्य धीमा करवाया, जिसका परिणाम आज की भयावह घटना है।”




सरकार शिफ्टिंग को लेकर प्रतिबद्ध: बन्ना गुप्ता

बन्ना गुप्ता ने अंत में स्पष्ट किया कि हेमंत सोरेन सरकार इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखती है और जल्द ही एमजीएम अस्पताल को नए भवन में स्थानांतरित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में जमशेदपुर के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

Leave a Comment