एडीएलएस सनशाइन स्कूल में सीआईएससीई जोनल कराटे चैंपियनशिप 2025 का सफल आयोजन, 17 स्कूलों के 126 छात्रों ने दिखाया दम





जमशेदपुर — एडीएलएस सनशाइन स्कूल ने शुक्रवार, 2 मई 2025 को सीआईएससीई जोनल कराटे चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी कर एक भव्य आयोजन का साक्षी बना। इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के 17 आईसीएसई स्कूलों से आए 126 छात्र-छात्राओं ने अपने कराटे कौशल और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर झारखंड गोजू रयु कराटे डू एसोसिएशन के मानद सचिव श्री एल नागेश्वर राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एडीएल सोसाइटी के अध्यक्ष श्री वाई ईश्वर राव, मानद कार्यवाहक महासचिव और एडीएलएस सनशाइन स्कूल के मानद सचिव श्री एम कमल कुमार, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मंजू सिंह, प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यगण एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।



प्रतियोगिता के संचालन में पूर्वी सिंहभूम कराटे एसोसिएशन के 16 अधिकारी तथा सभी प्रतिभागी स्कूलों के खेल शिक्षक सक्रिय रूप से शामिल थे। यह एक दिवसीय आयोजन अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में आयोजित किया गया, जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने आत्मविश्वास, अनुशासन और कराटे की तकनीकों का अनुकरणीय प्रदर्शन किया।

एडीएलएस सनशाइन स्कूल द्वारा इस आयोजन से छात्रों को आत्मरक्षा, खेल भावना और टीम वर्क के मूल्यों को आत्मसात करने का एक बेहतरीन मंच मिला। स्कूल प्रशासन ने ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रखने की बात कही।




English Meta Description:

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जमशेदपुर में करोड़ों की ठगी का मामला डीसी तक पहुंचा, कांग्रेस ने उठाई आवाज
वेल्फेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट कंपनी पर 300 से अधिक लोगों से धोखाधड़ी का आरोप, कांग्रेस बोले- न्याय की लड़ाई लड़ेगी पार्टी

जमशेदपुर में करोड़ों की ठगी का मामला डीसी तक पहुंचा, कांग्रेस ने उठाई आवाज
वेल्फेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट कंपनी पर 300 से अधिक लोगों से धोखाधड़ी का आरोप, कांग्रेस बोले- न्याय की लड़ाई लड़ेगी पार्टी