जमशेदपुर, 25 अगस्त।
हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में सोमवार को गोलमुरी केबल क्लब में अखंड भारत स्मृति दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल ने की, जबकि मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मनोज गिरी रहे।
“अखंड भारत केवल सपना नहीं, सांस्कृतिक चेतना है” – मनोज गिरी
मुख्य वक्ता मनोज गिरी ने कहा कि अखंड भारत केवल एक कल्पना नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को इसके लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां एक गौरवशाली भारत देख सकें।
“आगामी पीढ़ियों को सौंपें सशक्त भारत” – अरुण सिंह
विहिप के अरुण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम आने वाली पीढ़ियों को एक सशक्त, एकजुट और गौरवशाली भारत सौंपें।
“विभाजन ने सीमाएं बाँटी, आत्मा अब भी एक है” – बलबीर मंडल
हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल ने कहा कि विभाजन ने हमें केवल सीमाओं में बाँटा है, लेकिन हमारी आत्मा आज भी एक है। समय आ गया है कि हम उस एकात्मता को फिर से जीवित करें।
वक्ताओं का आह्वान – राष्ट्रहित सर्वोपरि
वक्ताओं ने भारत के सांस्कृतिक वैभव और एकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन केवल स्मरण का नहीं बल्कि अखंड भारत के निर्माण का संकल्प लेने का दिन है। सभी ने आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करे।
कार्यक्रम में रही बड़ी संख्या में सहभागिता
कार्यक्रम में दिनेश कुमार, हरीकिशोर तिवारी, शिवशंकर सिंह, कन्हैया सिंह, अनिल सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, बबुआ सिंह, संतोष ठाकुर, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, अप्पू तिवारी, पप्पू उपाध्याय, राणा डे, शैलेश गुप्ता, सागर राय, कुमार अभिषेक, हरेराम यादव, दिलीप पासवान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।
समापन पर सभी ने मिलकर पुनः अखंड भारत के निर्माण का संकल्प लिया और राष्ट्रहित में निरंतर समर्पित रहने का आह्वान किया।
